News NAZAR Hindi News

पंजाब पुलिस ने उतरवाए पत्रकारों के मौजे


बरनाला। गुरुद्वारा बीबी प्रधान कौर में अकाली दल की बैठक में संबोधित करने पहुंचे डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल के आने से ठीक आधा घंटा पहले बैठक की कवरेज करने पहुंचे मीडिया कर्मियों की पुलिसकर्मियों ने जुराबें उतरवा दी और कैमरों की भी जांच करनी शुरू कर दी।

इससे भड़के मीडिया कर्मियों ने पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया और बैठक का बायकॉट कर बाहर आ गए। जैसे ही मीडिया कर्मी बाहर जाने लगे तो हलका इंचार्ज भदौड़ दरबारा सिंह गुरु, एसपी हरप्रीत संधू, डीएसपी पलविंदर चीमा सहित कई अकाली नेता मीडिया कर्मियों को मनाने लगे।

मीडिया कर्मियों ने मांग रखी की जब तक उनके साथ बदसलूकी करने वाले तपा के डीएसपी केसर सिंह धालीवाल पर कार्रवाई नहीं होती वे कवरेज नहीं करेंगे। इस दौरान मीडिया कर्मियों ने कहा कि उनके बैठने तक का प्रबंध नहीं किया था और ऊपर से जुराबें और कैमरों की चेकिंग कर बदसलूकी की गई।

डीएसपी तपा केसर सिंह धालीवाल को सस्पेंड किया जाना चाहिए। इस दौरान एसएसपी उपिंदरजीत सिंह घुम्मण ने गलती मानी और डीएसपी पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया।