News NAZAR Hindi News

पनामा पेपर्स  लीक्स : आईसलैंड के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा

 

नई दिल्ली/ पनामा सिटी। ‘पनामा पेपर्स’ वित्तीय दस्तावेज लीक के बाद पहली बड़ी राजनीतिक घटना के तहत आईसलैंड के प्रधानमंत्री सिगमुंदुर डेविड गुनलौगसन ने इस्तीफा दे दिया है। विदेशों में अपने गोपनीय वित्तीय लेन देन का खुलासा होने पर विश्व के नेताओं और सेलीब्रिटी ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। इस खुलासे में शामिल कुछ सबसे बड़े नामों की ओर से कहा गया है कि उन्हें निशाना बनाया गया है। इसमें जिन लोगों के नाम का जिक्र आया है उनमें चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के रिश्तेदार, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी सहयोगी, आईसलैंड के प्रधानमंत्री एस. डेविड गुन्नलाउगसन और बार्सीलोना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी के नाम शामिल हैं।

गौरतलब है कि पेपर्स लीक होने के बाद देश में अमिताभ बच्चन व ऐश्वर्या रॉय समेत कई हस्तियों के नाम उजागर हुए हैं।