News NAZAR Hindi News

पाकिस्तानी मरीन ने किया सात भारतीय नौकाओं समेत 39 मछुआरों का अपहरण

पोरबंदर। पाकिस्तानी मरीन सुरक्षा एजेन्सी ने गुजरात में अंतरराष्ट्रीय समुद्री जल सीमा से पिछले पांच दिनों में सात भारतीय नौका और उन पर सवार 39 मछुआरों का अपहरण कर लिया है।

गुजरात मरीन फिशरीज सोसायटी के अध्यक्ष मनीष लोढारी ने मीडिया को बताया कि पिछले पांच दिनों में पाकिस्तानी मरीन सुरक्षा एजेन्सी ने सात भारतीय नौका और उन पर सवार 39 मछुआरों का अपहरण कर लिया है जिसमें पोरबंदर की पवन सागर, ओखा और द्वारका की अलमदीना और भाग्य लक्ष्मी नामक नौकाओं पर 17 मछुआरे सोमवार को मछली पकड़ने गये थे तथा 13 फरवरी को पोरबंदर, ओखा के 22 मछुआरे चार नावों पर सवार होकर भारतीय समुद्री सीमा में मछली पकड़ने गए थे।

इस दौरान पाकिस्तान मरीन सुरक्षा एजेन्सी ने सातों नावों को कब्जे में लेकर 39 मछुआरों का अपहरण कर लिया।