News NAZAR Hindi News

पाकिस्तान में मोहर्रम जुलूस पर आत्मघाती हमला, 22 की मौत


इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में शनिवार को शिया मुसलमानों के मोहर्रम जुलूस पर आत्मघाती हमला हुआ। इसमें चार बच्चे सहित 22 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) खुदा बख्श ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह आत्मघाती हमला था।

पुलिस ने बताया कि इस आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होने की आशंका है क्योंकि जख्मी हुए कुछ लोगों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि जैकबाबाद में मोहर्रम के अवसर पर निकाले जा रहे शिया मुसलमानों के जुलूस को हमलावर ने निशाना बनाया।

वहीं, जिला स्वास्थ्य प्रमुख गुलाम मुर्तजा ने बताया कि सिंध प्रांत में शिया मुसलमानों के मोहर्रम जुलूस पर हुए आत्मघाती हमले में 22 लोग मारे गए और 40 अन्य घायल हो गए हैं।

गौरतलब है कि इस हमले से एक दिन पहले शुक्रवार को पाकिस्तान के अशांत कबाइली इलाके बलूचिस्तान प्रांत के एक शिया धर्मस्थल पर एक आत्मघाती हमला हुआ था। उसमें 12 लोग मारे गए थे।

पाकिस्तान में चरमपंथी सुन्नी उग्रवादी समूह लगातार शिया समुदाय पर हमला करते हैं, वे शियाओं को सच्चा मुसलमान नहीं मानते हैं।