News NAZAR Hindi News

पाक यूनिवर्सिटी में आतंकी हमला, 70 छात्रों को मारी गोली


मुठभेड़ जारी
पेशावर। आतंकियों ने बुधवार सुबह पेशावर में स्थित बाचा खान यूनिवर्सिटी में छात्रों पर हमला बोल दिया। आतंकियों ने 60 से 70 छात्रों के सिर में गोली मार दी है। आतंकियों की तादाद 8 से 10 बताई जा रही है। बताया कि कैंपस में मौजूद छात्रों, शिक्षकों और अन्य लोगों को बचाने के लिए सुरक्षाबल रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। मुठभेड़ जारी है।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, अब तक चार आतंकी मारे जा चुके हैं। हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली है।
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। इससे पहले भी पाकिस्तान में हुए कई आतंकी हमले में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का नाम सामने आया था।
यह हमला पेशावर से 40 किलोमीटर दूर नॉर्थ में चारसद्दा में स्थित बाचा खान विश्वविद्यालय में हुआ। सुबह आतंकियों ने परिसर में आते ही अंधाधुंध गोलियां चलाईं, इसके साथ ही अभी तक परिसर में 10 धमाके भी सुने गए हैं।
हमले के वक्त विश्वविद्यालय परिसर में लगभग 3600 छात्र मौजूद थे। अभी भी वहां भारी गोलीबारी चल रही है। हमले के मद्देनजर पेशावर में आपातकाल घोषित कर दिया गया है।