News NAZAR Hindi News

पाक सेना प्रमुख को मालूम था हमला होगा

 

पठानकोट हमला : भारत ने सौंपे पाकिस्तान को सबूत
नई दिल्ली। पठानकोट में हुए आतंकी हमले के बारे में पाकिस्तानी सेना प्रमुख के राहील शरीफ को पहले से जानकारी थी। भारत ने इस हमले से जुड़े सबूत पाक को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। भारतीय खुफिया एजेंसियों के अनुसार पाकिस्तानी सेना प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के शांति वार्ता के प्रयासों से पूरी तरह सहमत नहीं है। हाल ही हुई एक बैठक में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने नवाज को कहा था कि वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन पाकिस्तानी सेना देश में मौजूद आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी। ये संगठन भारत में लगातार आतंक फैला रहे हैं। ऐसे में राहील की मंशा साफ हो गई है। साथ ही यह भी तय हो गया है कि वे पठानकोट हमले की साजिश से पहले से वाकिफ थे।


जारी है सेना का अभियान
पठानकोट एयरबेस में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन मंगलवार सुबह तक भी जारी है। एयरबेस का क्षेत्र कई एकड़ में फैला होने के कारण सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है। इस क्षेत्र की तीन बार तलाशी लेने के बाद ही इसे टेरेरिस्ट फ्री घोषित किया जाएगा। उधर सेना ने सोमवार को दो और आतंकी मार गिराए हैं।