News NAZAR Hindi News

पुणे में मराठा-गारुडी समाज में संघर्ष, मराठों ने किया बंद का आह्वान


मुंबई। पुणे के लोहगांव में दो किशोरों के बीच हुआ वाद-विवाद बुधवार की रात 12 बजे दो गुटों के झगडे में बदल गया और देखते-देखते दोनों गुटों में हुई मारा-मारी के बाद संघर्ष हो गया और 400-500 लोग लोहगांव चौकी पर जमा हो गए। यह विवाद पुलिस प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन गया। मराठा समाज ने गुरुवार को ही लोहगांव बंद रखने का आह्वान किया है।


गौरतलब है कि बुधवार की रात 12 बजे लोहगांव में दो किशोर युवकों के बीच वाद-विवाद हुआ और इसके बाद मराठा-गारुडी समाज आमने-सामने आ गया। दोनों गुटों की ओर से लोहगांव पुलिस चौकी पर 400-500 लोग जमा हो गए। स्थिति बिगड़ते देख विमानतल पुलिस थाने के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति के कारण पुलिस को कानून व्यवस्था बनाए रखने में पसीना छूट रहा है। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज करके कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है।