News NAZAR Hindi News

पुलवामा हमला : सर्वदलीय बैठक खत्म, अब भारत के अगले कदम का इंतज़ार

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए सभी दल मोदी सरकार के साथ हैं। शनिवार को संसद की लाइब्रेरी में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सभी दलों ने एकजुटता दिखाते हुए सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जरूरत बताई।
बैठक में केंद्र सरकार ने विभिन्न दलों के शीर्ष नेताओं को इस चुनौती से निपटने के लिए उठाए गए अपने कदमों से अवगत कराया।

बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय एवं डेरेक ओ ब्रायन, शिवसेना के संजय राउत, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के जितेंद्र रेड्डी, भाकपा के डी राजा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारुक अब्दुल्ला और लोजपा के रामविलास पासवान समेत कई अन्य नेता शामिल हुए।
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुरक्षा बलों को पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की खुली छूट दे दी है। अब सबकी नजर भारत के अगले कदम पर है।