News NAZAR Hindi News

प्रधानमंत्री मोदी ने बठिंडा में रखी एम्स की आधारशिला


चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बठिंडा में एम्स कॉलेज की आधारशिला रखी। एक हजार करोड़ रूपये की लागत से यह एम्स बनाया जाएगा। यह अस्पताल 175 एकड़ में फैला होगा। एम्स से बठिंडा के साथ ही डबवाली क्षेत्र के लोगों को भी काफी आसानी होगी।

प्रधानमंत्री ने एम्स कॉलेज की आधारशिला रखने के बाद रैली को भी सम्बोधित करेंगे। इसकेे पहले पंजाब के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे प्रधानमंत्री का पंजाब केे राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने बुके देकर स्वागत किया। बठिंडा में एम्स की आधारशीला रखने के कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने श्री आनंदपुर साहिब स्थित गुरूद्वारे में माथा टेका। प्रधानमंत्री के साथ शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्री आनंदपुर साहिब में सिख धर्म के दसवें गुरू श्री गोबिंद सिंह जी के 350वें जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आए हुए हैं। प्रधानमंत्री का श्री आनंदपुर साहिब पहुंचने पर हैलीपैड पर स्वागत किया गया था।