News NAZAR Hindi News

फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो वायरल, खूब मचा हंगामा

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक समुदाय के बारे में आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया (फेसबुक) पर वायरल होने पर खास समुदाय के लोग सड़क पर उतर आए।

सभी लोग नारेबाजी करते हुए कोतवाली का घेराव किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।

जानकारी के मुताबिक, अजय गुप्ता के फेसबुक से वायरल हुई आपत्तिजनक फोटो को लेकर गुरूवार देर शाम खास समुदाय के लोगों ने कोतवाली का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया।

बताते हैं वायरल हुई फोटो से मौदहा कस्बे के खास समुदाय के लोग भड़क गये। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कुछ लोग सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रच रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन देकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया।