News NAZAR Hindi News

फेसबुक पर सस्ती कार खरीदने के चक्कर में लुटा

 

कुल्लू। मनाली का एक व्यक्ति ठगी का शिकार हुआ है। शातिरों ने शिकायतकर्ता के 1.50 लाख रुपए गबन कर लिए। हालांकि पुलिस के साइबर सैल ने आरोपियों के कब्जे से शिकायतकर्ता को 98,000 रुपए वापस दिलाए हैं और बाकी राशि की बरामदगी के लिए प्रयास जारी हैं।
पुलिस के अनुसार शिकायत कर्ता ने एक गाड़ी खरीदने के लिए सोशल मीडिया पर फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें दर्शाए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो एक साइबर अपराधी ने व्हाट्सएप पर उससे चैट की तथा कहा कि आपको गाड़ी मिल जाएगी परंतु आपको एडवांस पेमैंट देनी होगी। शिकायतकर्ता ने बिना कुछ सोचे-समझे एडवांस पेमैंट कर दी जो एक व्यक्ति के पेटीएम में भेजी गई। बाद में आरोपियों ने कुल राशि 1.50 लाख रुपए का गबन कर लिया।
पुलिस जांच में पता चला कि सारा पैसा भरतपुर मीरत क्षेत्र से जिला में साइबर अपराधी द्वारा निकाला गया है, जिसकी सारी जानकारी हासिल की गई और भरतपुर के एक पुलिस अधिकारी की मदद से शिकायतकर्ता को 98,000 रुपए की राशि वापस करवा दी गई है। बाकी राशि की वापसी के लिए प्रयास जारी हैं।