News NAZAR Hindi News

बरसात में फिसलकर बस पलटी, 21 श्रद्धालुओं की मौत

अहमदाबाद। गुजरात के बनासकांठा जिले में प्रख्यात तीर्थस्थल अंबाजी के निकट एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई तथा 30 से अधिक घायल हो गए।

एसपी अजीत राजीयण ने बताया कि बस बरसात के दौरान फिसल कर त्रिशुलिया घाट के निकट पलट गई। इसमें कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।

पालनपुर पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार बस में 53 लोग सवार थे जो अंबाजी से दर्शन कर वापस आणंद के आसोदर लौट रहे थे। यह बस दांता की ओर जा रही थी। तभी पलट गई। घायलों में से कई को पालनपुर अस्पताल भेजा गया है।

इससे पहले बनासकांठा जिले के डीसा ग्रामीण थाना क्षेत्र में कुचावाडा तीन रास्ते के पास एक कमांडर जीप और ट्रक की टक्कर में जीप सवार पांच लोगों की मौत हो गई जिनमें तीन महिलाएं शामिल थीं। ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व मध्य गुजरात के खेड़ा जिले में कार और ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई थी।