News NAZAR Hindi News

बाबा रामदेव के खिलाफ रोहतक में वारंट जारी

रोहतक। भारत माता की जय नहीं बोलने वालों पर दिए एक बयान के मामले में योग गुरु बाब रामदेव के खिलाफ रोहतक कोर्ट ने वारंट जारी किए हैं।
उनके खिलाफ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री सुभाष बतरा की ओर से दर्ज कराए गए मामले अदालत ने यह कदम उठाया है।

अदालत ने बतरा की याचिका पर पहले रामदेव को समन जारी किए थे, लेकिन वह अदालत में पेश नहीं हुए। इस पर न्यायाधीश ने रामदेव के खिलाफ जमानती वारंट जारी किए हैं।

पिछले साल रोहतक की अनाज मंडी में सद्भावना सम्मेलन आयोजित हुआ था।

इसमें हरियाणा के ब्रांड एंबेसडर और योग गुरु बाबा रामदेव ने भारत माता की जय बोलने को लेकर मंच से बयान दिया था कि यदि कानून आड़े न आता तो वह भारत माता की जय नहीं बोलने वाले लाखों लोगों का सिर कलम कर देते।

इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ। सद्भावना सम्मेलन के अगले दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सुभाष बतरा ने एसपी को शिकायत देकर मांग की थी कि बाबा रामदेव ने देशद्रोही बयान दिया है, इसलिए उनके खिलाफ मुकद्दमा दर्ज होना चाहिए। पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया तो पूर्व मंत्री ने कोर्ट में याचिका दायर कर दी।