News NAZAR Hindi News

बाबा रामदेव के नूडल्स सैंपल जांच को भेजे


हरिद्वार। योग गुरु बाबा रामदेव के आटा नूडल्स का विवादों से नाता खत्म नहीं हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने फैक्ट्री में जाकर आटा नूडल्स के सैंपल लिए। इन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है। पिछले दिनों हरियाणा में बाबा रामदेव के पतंजलि आटा नूडल्स में कीड़ा मिलने की खबर आई थी। इसका संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने आटा नूडल्स के सैंपल लेकर जांच करने के आदेश दिए थे।
इस पर शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सिडकुल स्थित आकाश योग फैक्ट्री से आटा नूडल्स के सैंपल लिए। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एम.एन. जोशी ने बताया कि सैंपल को फिलहाल जांच के लिए रूद्रपुर स्थित लैब भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
गौरतलब है कि विगत दिनों मैगी की टक्कर में बाबा रामदेव ने राष्ट्रीय स्तर पर आटा मैगी को लांच किया था। लांच करने के बाद हरियाणा के जींद आदि में बाबा के नूडल्स में कीड़े निकलने की शिकायतें आईं। इन्हीं का संज्ञान लेते हुए खाद्य विभाग ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे।