News NAZAR Hindi News

बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 92 रुपए सस्ता


नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करने के बाद अब बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी है।

बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर में 92 रुपए की कटौती की गई है।जबकि सब्सिडी वाला सिलेंडर 1.87 रुपए महंगा हो गया है।

इससे पहले एक अप्रैल को गैस की कीमतों में 14.50 रुपये की कटौती की घोषणा की गई थी। यह नई कीमतें आधी रात से लागू हो चुकी हैं।

दिल्ली में 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 631 रुपए का हो गया है, जबकि पहले 723 रुपए का था। इसके अलावा कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 144.50 रुपए की कमी की है।

अब 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1121 रुपए हो गई है। इससे पहले रविवार को तेल कंपनियों ने डीजल में 44 पैसे और पेट्रोल की कीमतों में 1 पैसे का इजाफा किया था।