News NAZAR Hindi News

बीजेपी नेता की बेटी ने खुद को गोली मारकर की सुसाइड

छपरा। बिहार में सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने अपने पिता के लाइसेंसी रिवाॅल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

सलेमपुर मुहल्ला निवासी कोचिंग संचालक और भारतीय जनता पार्टी नेता एमके सिंह की 16 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी ने अपने पिता के लाइसेंसी रिवाॅल्वर से सिर में गोली मार ली। इस घटना में छोटी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई।

सूत्रों ने बताया कि घायला अवस्था में परिजनों ने किशोरी को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (पीएमसीएच) भेज दिया।

पीएमसीएच में इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई। पुलिस ने मौके से रिवाॅल्वर, तीन खाली खोखे तथा दो कारतूस बरामद किए हैं। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।