News NAZAR Hindi News

बैंक को लगा दी मोबाइल एप से छह करोड़ की चपत

मुंबई। खाताधारक मोबाइल के माध्यम से पैसों का लेन-देन कर सकें, इसके लिए बनाए गए यूपीआई (युनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) नामक मोबाइल एप का प्रयोग करते हुए महाराष्ट्र बैंक के पचास ग्राहकों ने 23 बैंक की शाखाओं को छह करोड़ 14 लाख रुपये का चूना लगाया है।

इसलिए बैंक ने अपने पचास ग्राहकों के विरोध में ठगी का मामला दर्ज करवाया है।

 

 

यह है यूपीआई एप

रिजर्व बैंक व भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के आदेश पर राष्ट्रीयकृत व प्राइवेट बैंकों के खाताधारकों की सुविधा के लिए युपीआई मोबाइल एप शुरु किया गया है। खाताधारक अपने बैंक खातों में अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करवाकर इस एप का प्रयोग कर सकते हैं। बशर्ते इसके लिए उन्हें स्वत: का वर्चुवल एड्रेस तैयार करना होता है।

मोबाइल नंबर पंजीकृत होने के बाद खाताधारक किसी भी बैंक के खाते से व्यवहार कर सकते हैं। इसी एप का प्रयोग करके महाराष्ट्र बैंक के साथ धोखाधड़ी की गई है।

महाराष्ट्र बैंक के उप व्यवस्थापक निरंजन श्रीपाद ने शिवाजीनगर पुलिस थाने में बैंक के साथ हुई धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बैंक की 23 शाखाओं के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले पचास ग्राहकों के विरोध में आपराधिक मामला दर्ज करवाकर जांच पड़ताल करवानी शुरु कर दी है।