News NAZAR Hindi News

भारत ने 24 घण्टे में लिया बदला, 12 पाकिस्तानी रेंजर मार गिराए

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में बुधवार को शहीद हुए जवान की शहादत का 24 घण्टे के भीतर भारत ने बदला ले लिया है। गुरुवार को बीएसएफ ने पाकिस्तान के तीन मोर्टार प्वाइंट उड़ा दिए। इससे करीब 12 पाकिस्तानी रेंजर मारे गए हैं।

साल के आखिर में पाकिस्तानी फौज की गोलीबारी में एक भारतीय सैन्य अफसर सहित चार जवान शहीद हुए थे। इसके बाद से ही सीमा पर रह-रहकर तनाव की स्थिति बन रही है। 31 दिसंबर 2017 को राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर सेना के एक जवान जगसीर सिंह पाकिस्तानी गोली से शहीद हो गए।

सांबा सेक्टर में बुधवार को पाकिस्तान ने फिर सीजफायर का उल्लंघन कर गोलीबारी की। इससे बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था।  हजरा सांबा सेक्टर में तैनात बीएसएफ में हेड कॉन्सटेबल पद पर तैनात थे और बुधवार को उनका जन्मदिन भी था। हजरा अपने पीछे पत्नी, 18 साल का एक बेटा और 21 साल की बेटी को छोड़ गए हैं। उनकी शहादत के 24 घण्टे के भीतर बीएसएफ ने इसका बदला लेते हुए 12 पाकिस्तानी रेंजर मार गिराए।