News NAZAR Hindi News

भारत बंद : देशभर में शांतिपूर्ण माहौल, बिहार में हंगामा-आगजनी और फायरिंग

नई दिल्ली। 2 अप्रेल को भारत बंद के दौरान हुई हिंसा और आरक्षण के विरोध में सोशल मीडिया पर 10 अप्रेल को आहूत भारत ज्यादातर राज्यों में शांतिपूर्ण है। बंद की अपील का सबसे ज्यादा असर बिहार में दिख रहा है।

 

पटना, आरा, मुजफ्फरपुर, शेखपुरा समेत पूरे बिहार से बंद समर्थकों के हंगामे की खबर है। आरा के श्री टोला में बंद समर्थकों पर गोली चलाई गई है। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस को मौके से कई खाली खोखे मिले हैं।

 

इसके साथ ही शहर के गिरजा मोड़ पर बंद समर्थकों पर पथराव हुआ है। भोजपुर जिले के 28 जगहों पर बंद समर्थकों ने सड़क पर आगजनी और हंगामा किया है।

 

पटना में सगुना मोड़ पर आगजनी की गई। जाम लगाया गया। फतुहा में सड़कें जाम की गईं।

आरा में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में बंद के चलते लॉ की परीक्षा स्थगित कर दी गई है।

नालंदा में हिलसा के पास बंद समर्थकों ने ट्रेन रोकी। जिले में कई जगह सड़क जाम किया गया है।

इनके अलावा मुजफ्फरपुर, बक्सर, शेखपुरा, नालंदा, कैमूर, दरभंगा, वैशाली, बेगुसराय और छपरा में बंद समर्थकों ने कई जगह आगजनी की है और सड़कों पर जाम लगा दिया है।
उधर, राजस्थान के झालावाड़ में ज्यादातर बाजार बंद रहे। यहां बंद समर्थकों ने बाइक रैली निकाली। अजमेर में सभी बाजार खुले हैं जबकि जयपुर ने कई बाजार शांतिपूर्ण बन्द हैं।