News NAZAR Hindi News

मंत्री ने अपने साथ सेल्फी ले रहे युवक को मारा थप्पड़

बेंगलूरु। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के ऊर्जा मंत्री डी के शिवकुमार ने सोमवार को एक युवक के थप्पड़ रसीद कर दिया। वह युवक उनके साथ सेल्फी ले रहा था तभी मंत्रीजी ने हाथ चला दिया।


हुआ यूं कि मंत्री शिवकुमार बाल अधिकार पर भाषण देने बेलगाम पहुंचे। वहां वह मीडिया से बातचीत कर रहे थे, तभी एक युवक उनके साथ सेल्फी लेने लगा। अचानक मंत्री ने उसे थप्पड़ जड़ दिया।
यह घटना इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कैमरों में दर्ज हो गई। किसी ने इसका वीडियो वायरल कर दिया। अब सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है।