News NAZAR Hindi News

मजदूर नेता ने किया शादी से इनकार, छह साल तक करता रहा देहशोषण


चाईबासा। झींकपानी स्थित एसीसी सीमेंट कंपनी के मजदूर यूनियन के अध्यक्ष जॉन मिरन मुंडा पर निम्मी विरूली नाम की महिला ने यौन शोषण करने के बाद शादी से मुकरने का आरोप लगाया है।

इस संबंध में झींकपानी थाने में दर्ज प्राथमिकी में मिनी बिरुली ने बताया बीते छह वर्षों से वह शादी की बात कहकर कई बार मेरे साथ यौन संबंध बनाता रहा। पर जब मैंने शादी करने को कहा तो उसने शादी से इंकार कर दिया।


इस मामले में निम्मी की शिकायत पर झींकपानी में 17 अक्टूबर को गांव के लोगों ने एक बैठक आयोजित की। बैठक में जोन मिरन के नहीं पहुचने पर ग्रामीण उसके घर गए, जहां उसने लोगों के सामने निम्मी पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाया और शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद निम्मी ने थाने में मामला दर्ज कराया।