News NAZAR Hindi News

मनचले की चप्पल-सेंडिल से हुई पिटाई, वीडियो वायरल


गुरुग्राम। दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में राह चलती लड़कियों-महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इनकी तंग आकर महिलाएं अब खुद ही उन्हें सबक सिखाने लगी हैं।

ऐसा ही एक मामला गुरुग्राम में सामने आया। यहां एक मनचले को राह चलती महिलाओं व लोगों ने जमकर सबक सिखाया। जूते-चप्पल और सेंडिल से उसकी पिटाई कर इसकी वीडियो भी बनाया और वायरल कर दिया।

यहां बीती रात सड़क पर जा रही एक लड़की को मनचले ने छेडऩा शुरू कर दिया। लड़की ने विरोध किया तो युवक ने उसका हाथ पकड़ लिया। तभी वहां से गुजर रही एक महिला ने इसका विरोध किया तो युवक उससे भी उलझ गया।

बस फिर क्या था, महिला ने सेंडिल निकाला और युवक की खातिरदारी शुरू कर दी। इतने में वहां भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने भी मनचले की जमकर पिटाई कर दी। भीड़ में से ही किसी ने इस पिटाई कांड का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ताकि दूसरे मनचले इससे सबक ले सकें।