News NAZAR Hindi News

माल्या मामले में सीबीआई ने मानी गलती

नई दिल्ली। देश के सत्रह बैंकों के 9,000 करोड़ रुपए लेकर देश छोडक़र भागने वाले किंगफिशर शराब कारोबारी विजय माल्या जहां खुद को भारतीय संविधान का भक्त बताते हुए सफाई दे रहे हैं, वही सीबीआई ने उनके देश छोडक़र जाने के मामले में अपनी गलती मानी है।
सीबीआई ने स्पष्ट किया कि उसके पहले लुकआउट नोटिस में माल्या को देश से बाहर जाने पर हिरासत में लेने के निर्देश थे। यह नोटिस एक निचले अधिकारी ने जारी कर दिया। बाद में दूसरा लुकआउट नोटिस जारी किया गया जिसमें हिरासत में लेने वाले निर्देश हटा लिए गए थे।