News NAZAR Hindi News

मिस्र के मौलवी का वीडियो वायरल, विवादास्पद बयान देकर मचाई सनसनी

काहिरा। मिस्र के जाने-माने मौलवी इमाम अल-शफी ने विवादित बयान जारी कर मुस्लिम जगत में बवाल मचा दिया है। मौलवी ने कहा है कि इस्लाम पुरुषों को अपनी नाजायज़ बेटियों से शादी व सैक्स करने की इजाजत देता है इसलिए वे ऐसा कर सकते हैं।

मौलवी ने यह बयान 2012 में एक वीडियो के जरिए दिया जो इंटरनेट पर अब शेयर किया जा रहा है। लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं।

मौलवी ने कहा है कि नाजायज़ बेटियों का आधिकारिक तौर पर पिता से कोई संबंध नहीं रहता इसलिए वे अपने पिता से शादी करने लायक हैं।

प्रसिद्ध अल-अजहर यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले अल-सेरसावी ने यह वीडियो शेयर किया है और दावा किया है कि अल-शफी मानते हैं कि अगर कोई बच्ची नाजायज रिश्तों की वजह से पैदा हुई है तो पिता उस बच्ची के साथ सैक्स और शादी कर सकता है क्योंकि सच में वह उस शख्स की बेटी नहीं है। इमाम का कहना है कि नाजायज बेटी अपने पिता का नाम से नहीं जुड़ती, इसलिए शरिया के मुताबिक वह उसकी बेटी नहीं।

यह भी पढ़ें

 

इमाम का विवादास्पद बयान, मुस्लिम कर सकते हैं पत्नी की लाश से सेक्स