News NAZAR Hindi News

मोदी को हटाने के लिए कांग्रेस मांग रही पाक से मदद !


नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान की भत्र्सना करते हुए बुधवार को कहा कि कांग्रेस मोदी सरकार को हटाने के लिए पाक से मदद मांग रही है।
जावड़ेकर ने कहा कि मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान के आगे भारत और भारतीय प्रधानमंत्री की निंदा करते हैं। यह प्रधानमंत्री का नहीं बल्कि देश का अपमान है। जनता इसे देश का अपमान मानती है।
उन्होंने कहा कि शर्म अल शेख में गलत बयानबाजी कर भारत का अपमान करने वाली पार्टी के नेता भारत की पाकिस्तान के सामने रखी शर्तों को फिजूल बता रहे हैं। क्या आतंक पर चर्चा के लिए कहना देश का अपमान है? उन्होंने कहा कि अय्यर पाकिस्तान में जाकर कह रहे हैं हमें ले आइए, यानी कांग्रेस मोदी को हटाने के लिए पाकिस्तान से मदद मांग रही है। इस तरह की बातें करना देश की भावनाओं से खिलवाड़ है।

अय्यर कहते हैं कि वह अपने बयान पर माफी नहीं मांगेंगे। वह कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि क्या कांग्रेस की यही भूमिका है क्या इसे पार्टी का बयान माना जाए? भाजपा मांग करती है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी स्वयं इस मुद्दे पर माफी मांगें।