News NAZAR Hindi News

मोदी खिलाड़ी…लेकिन राहुल नहीं अनाड़ी, कांग्रेस की सीटें बढ़ीं-भाजपा की घटी

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी सीटें दोगुनी करने वाली बीजेपी की हालत उस मोर की तरह है जो अपने खूबसूरत पंख फैलाकर नाच रही है लेकिन जब नजर अपने पैरों पर जाती है तो चिंता बढ़ जाती है। वजह साफ है। गुजरात में छठी बार भले ही बीजेपी की सरकार बन रही है लेकिन उसकी सीटें कम हुई हैं। इसकी तुलना में कांग्रेस की सीटें बढ़ीं हैं। इस चुनाव में बीजेपी को गुजरात में 17 सीटों का नुकसान हुआ है। 

भाजपा ने 2012 के विधानसभा चुनाव में 115 सीटें और कांग्रेस ने 61 सीटें जीती थीं। इस बार बीजेपी की सीटें 98 तक सिमट गई है। जबकि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने 81 सीटें फतह की हैं। निःसन्देह गुजरात में बीजेपी की सरकार बनेगी लेकिन कांग्रेस भी दमदार विपक्ष के रूप में उभरी है। पूरी केंद्र सरकार और राज्य सरकार की टक्कर में अकेले राहुल ने 81 सीटें लेकर कांग्रेस में जोश फूंक दिया है।