News NAZAR Hindi News

मोबाइल खरीदने के बहाने अमेजॉन से की ठगी

नई दिल्ली। पुलिस ने दो ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने अमेजॉन से मोबाइल मंगाया और कुरियर पहुंचाने वाले को झांसा देकर डिब्बे में साबुन रखकर लौटा दिया।


गिरफ्तार शख्स के नाम मोहित और रॉबिन हैं। पुलिस के अनुसार मनोज नाम के व्यक्ति ने मधुविहार थाने में शिकायत की कि एक पते पर सैमसंग नोट 5 मंगवाया गया मगर कुछ तकनीकी कमियों का हवाला देकर मोहित और रॉबिन ने कुरियर का सामान लौटा दिया। जब ऑफिस में पैकेट खोला गया तो उसमें सैमसंग मोबाइल की जगह साबुन मिला। शिकायत कर्ता कुरियर कंपनी में डिलिवरी ब्वॉय है।


पुलिस ने जब मोहित से थोड़ी कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर नकली पते पर सामान मंगवाया। जब कुरियर ब्यॉय को पता नहीं मिला तो उसने दिए मोबाइल पर फोन किया। दोनों ने उसे नए पते पर आने को कहा और फिर जब तक एक ने सामान पहुंचाने वाले को बातों में उलझाए रखा, दूसरे ने मोबाइल निकालकर डिब्कुबे में साबुन रख दिया। फिर बहाना बनाकर पैकेट लेने से मना कर दिया।