News NAZAR Hindi News

युवती का अपहरण कर रेप, आरोपी युवक अरेस्ट

जींद। हरियाणा में यहां सदर थाना पुलिस ने नरवाना इलाके से युवती का अपहरण कर बंधक बनाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गांव के ही एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस को युवती की आेर से दी गई शिकायत में कहा गया है कि गत चार नवम्बर की रात गांव के ही एक युवक दीपक ने उसका मुंह दबाकर अपहरण कर लिया और उसे छह नवम्बर तक अपने घर में बंधक बना कर रखा। इस दौरान उसने उसके साथ दुष्कर्म भी किया तथा शोर मचाने या किसी को यह बताने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी।

युवती के अनुसार वह किसी तरह वह दीपक के चंगुल से भाग निकलने में कामयाब हो गई और परिजनों को घटना के बारे में अवगत कराया। सदर थाना नरवाना पुलिस ने पीड़िता का सामान्य अस्पताल में मैडिकल परीक्षण करा कर दीपक के खिलाफ दुष्कर्म करने और बंधक बनाने समेत विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।