News NAZAR Hindi News

युवाओं को जागरूक होने की जरूरत : राजनाथ


नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को यहां आयोजित ‘वतन को जानो’ कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग देश की युवा पीढ़ी को गुमराह कर रहे हैं। ऐसे हालात में युवाओं को जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को हमेशा इस बात में विश्वास करना चाहिए कि भारत उनका देश है और उन्हें कभी अपने देश के खिलाफ नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में 10 सबसे मजबूत अर्थव्यवस्थाओं के बीच में खड़ा है और आज दुनिया ने भी इस तथ्य को पहचाना है कि भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।