News NAZAR Hindi News

राजस्थान में आज सार्वजनिक अवकाश घोषित, देशभर में 7 दिन राजकीय शोक

नई दिल्ली/जयपुर। पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर उनके सम्मान में देशभर में सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है। उधर, राजस्थान में मंगलवार को एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान सभी सरकारी कार्यालय बन्द रहेंगे।

गृह मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि सरकार गहरे दुख के साथ पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन की घोषणा करती है। उनका सेना के रिसर्च एंड रैफरल अस्पताल में उपचार चल रहा था। दिवंगत आत्मा के सम्मान में देश भर में आज से 6 सितम्बर तक सात दिन का राजकीय शोक रहेगा।

इस दौरान देश भर में सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और आधिकारिक तौर पर मनोरंजन के कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे।

उधर, राजस्थान में सामान्य प्रशासन विभाग के डिप्टी चीफ ऑफ प्रोटोकॉल राजेन्द्र सिंह शेखावत ने कल देर रात वायरलेस मैसेज आदेश जारी कर राज्य में मंगलवार को सभी सरकारी विभागों में एक दिन का अवकाश रखने को कहा है।

आदेश देखने के लिए क्लिक करें

01 Sep 2020 (1)