News NAZAR Hindi News

रामदेव बाबा का नूडल्स जांच में फेल


मेरठ। बाबा रामदेव के पतंजलि उत्पादों पर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब पतंजलि आटा नूडल्स का सेम्पल मेरठ में फेल हो गया है। उसमें मैगी से ज्यादा हानिकारक तत्व पाए गए हैं। पांच फरवरी को मेरठ में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन एफएसडीए ने आटा नूडल्स के सेम्पल लिए थे। टेस्ट में बाबा के नूडल्स का स्तर घटिया पाया गया है। आटा नूडल्स में हानिकारक तत्व पाए गए हैं। इतना ही नहीं पतंजलि के नूडल्स में इन तत्वों की मात्रा मैगी और येप्पी नूडल्स से भी ज्यादा है। एफएसडीए का कहना है कि संभवत: बाबा के नूडल्स में ऐश की मात्रा अन्य नूडल्स के मुकाबले तिगुनी अधिक पाई गई है।