News NAZAR Hindi News

राष्ट्रपति मुखर्जी ने की फ्रांसीसी राष्ट्रपति से मुलाकात

नई दिल्ली। फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के भारत दौरे के दूसरे दिन सोमवार को उन्हें राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ आनर दिया गया ढ्ढ इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ढ्ढ इससे पहले फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने राजघाट पहुंच कर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बीच हैदराबाद हाउस में मुलाकात होगी ढ्ढ इस दौरान प्रतिनिधिमंडल स्तर की होने वाली वार्ता में दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर करार होने की उम्मीद है। साथ ही राफेल विमान के सम्बन्ध में होने वाली डील को आगे की दिशा मिल सकती है। राफेल के साथ ही परमाणु संयंत्रों, स्मार्ट सिटीज़, अंतरिक्ष सहयोग, व्यापार और ऊर्जा के क्षेत्र में भी दोनों देशों के बीच कई समझौतों की उम्मीद की जा रही है।