News NAZAR Hindi News

रेलमंत्री प्रभु ने फिर बचाई एक जान


भागलपुर। भागलपुर-बेंगलूरु अंग एक्सपे्रस में गुरुवार रात यात्रा कर रहे एक परिवार की मदद के लिए ‘प्रभु’ आगे आए। इस परिवार की बच्ची की तबीयत ट्रेन में खराब हो गई। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने तत्काल उसे मेडिकल एड मुहैया कराई। विप्रो कंपनी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर शंकर पंडित की दो साल की बेटी की तबीयत खराब हो गई। उनका रिजर्वेशन सैकंड क्लास एसी में था। बच्ची को उल्टियां होने लगी और दस्त भी हुए। सहयात्रियों और रेलवेकर्मचारियों ने मदद की कोशिश की लेकिन तबीयत ठीक नहीं हुई।

पंडित किसी अनजान स्टेशन पर उतरकर मेडिकल मदद मांगने की रिस्क नहीं ले सकते थे। इसलिए उन्होंने ट्वीट कर रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मदद मांगी। कुछ मिनट बाद ही उनके पास रेलवे अफसरों के फोन आने लगे। उनसे लोकेशन पूछी। अगले ही स्टेशन पर मेडिकल सहायता उपलब्ध करा दी गई।