News NAZAR Hindi News

रेलवे ने वीआईपी आरक्षण प्रणाली में किया बदलाव


मुंबई। रेलवे ने वीआईपी कोटे की आरक्षण प्रणाली में बदलाव किया है। यह बदलाव रेलवे बोर्ड के फैसले के अनुसार किया गया है। अब विभागीय स्तर पर दिए जाने वाले कोटे के आरक्षण के लिए आवेदन एक दिन पूर्व अथवा चार्ट बनने के छह घंटे पूर्व देना पड़ेगा। अब जिन स्टेशनों पर कोटा दिया गया है, उन स्टेशनों पर आरक्षण चार्ट गाड़ी आने के चार घंटे पूर्व निकाला जाएगा।
रेलवे बोर्ड ने वीआईपी आरक्षण के लिए नई प्रणाली बनाई है। इसके अंतर्गत कोटे के लिए विधायक, सांसद आदि को अपना निवेदन (अर्जी) फैक्स से ही भेजना पड़ेगा। आरक्षण के लिए आवेदन एक दिन पूर्व अथवा चार्ट बनने के छह घण्टे पूर्व देना आवश्यक होगा। छह घण्टे के बाद आए आवेदन पर गौर नहीं किया जाएगा।

अवकाश के दिन की गाड़ी के लिए कोटे का वितरण एक दिन पूर्व किया जाएगा। रेलवे ने उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखकर ही आरक्षण के लिए आवेदन करने का आह्वान किया है। मध्य रेलवे के जनसंपर्क विभाग के अनुसार वीआईपी आरक्षण की व्यवस्था में हुए बदलाव का सभी को ध्यान रखना है।