News NAZAR Hindi News

लखनऊ में आंतकी हमले के धमकी के बाद कानपुर में अलर्ट

कानपुर। खुफिया एजेंसी ने राजधानी लखनऊ समेत कई बड़े शहरों में बांग्लादेशी आंतकी संगठन के आंतकवादियों की नजर है। सूत्रों की माने तो इस संगठन ने लखनऊ के एक विद्यालय को उड़ाने की धमकी दी है। हालांकि आईजी ने इस सूचना को झूठा बताया है, लेकिन एहतियातन तौर पर स्कूलों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। वहीं राजधानी से 82 किलोमीटर कानपुर आद्यौगिक शहर में पुलिस ने शहर की सीमाओं की चौकसी बढ़ाते हुए खुफिया एजेंसी को लगा दिया गया है।
बता दें कि कानपुर एक आद्यौगिक शहर तो हैं ही पर आबादी भी बहुत अधिक है। इससे पहले एक आंतकी संगठन ने कुछ माह पूर्व केन्द्रीय विद्यालय को उड़ाने की धमकी दी। वहीं एसी ही सूचना क्षेत्रीय विद्यायक सतीश महाना के स्कूल को उड़ाने की धमकी भी मिल चुकी थी। स्कूलों को उड़ाने की धमकी के बाद शहर की आर्मी समेत खुफिया से लेकर क्राइम ब्रांच सर्विलांस व शहर की पुलिस हरकत में आयी और इन स्कूलों पर अपनी नजर बनाई। पुलिस के सघन चेकिंग में स्कूल से कोई भी सुराग नहीं लगा। लेकिन कप्तान शलभ माथुर ने एहतियातन तौर पर सुरक्षा बढ़ाते हुए एक सप्ताह तक टीम को लगा रखा था। दोबारा से लखनऊ व उसके आसपास शहरों को बाग्लादेश के आंतकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन द्वारा हमलाा किए जाने की खबर मिलते ही एसएसपी ने कानपुर शहर में एलर्ट जारी कर दिया है। शहर की चारों सीमाओं पर सीसीटीवी कैमरे को चालू कर पुलिस की चैकसी बढ़ा दी है तो वही जीआरपी व आरपीएफ की टीम कानपुर सेंट्रल पर अपनी नजर बनाये हुए है।