News NAZAR Hindi News

लखीमपुर में कर्फ्यू के दौरान बवाल, दुकानें फूंकी, दो उपद्रवी गिरफ्तार

लखीमपुर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में शुक्रवार को कर्फ्यू के दौरान भी उपद्रवियों ने जमकर बवाल किया।

उपद्रवियों ने शहर में फिर कई जगहों पर तोड़-फोड़ और आगजनी की। दो दुकाने फूंकने के साथ ही पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

स्थिति बेकाबू होती देख पुलिस ने दो उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया। जिले में शनिवार को कर्फ्यू लगा रहेगा।

गौरतलब है कि धर्म विशेष के देवी-देवताओं और महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो वायरल होने की वजह से दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ था। उप्रद्रवियों ने कई जगह तोड़फोड़ के साथ फायरिंग भी की थी।

इसके बाद डीएम ने धारा 144 के तहत देर रात कर्फ्यू लगा दिया था। पकड़े गए आरोपियों को फांसी दिये जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को उपद्रवियों ने कर्फ्यू के दौरान हंगामा शुरू कर दिया।

देखते ही देखते उपद्रवियों ने दो दुकानों को आग के हवाले कर दिया। माहौल बिगड़ता देख पुलिस-प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर दो उपद्रवियों को दबोच लिया।