News NAZAR Hindi News

लग्जरी कार की सवारी से सावधान, यह हो सकती है चोट !

वाराणसी। अगर आप भी किसी लग्जरी कार में लिफ्ट ले रहे हैं तो जरा सम्भलकर। अजनबी से लिफ्ट लेना भारी पड़ सकता है।

रामनगर पुलिस ने लग्जरी वाहन में बिठाकर यात्रियों को लूटने वाले गिरोह के सरगना को टेंगरा मोड़ के निकट से दबोचा है। इस दौरान उसके दो साथी मौके से भागने में सफल रहे। गिरफ्तार बदमाश के पास से लूट की घटना में प्रयुक्त टोयटा कार, तमंचा, नगदी, अटैची और 12 मोबाइल भी बरामद हुए।

पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार चन्द्रभान सिंह निवासी अमांव चैनपुर बिहार को मीडिया के सामने पेश कर बताया कि भागे हुए दोनों बदमाशों को चिन्हित कर लिया गया है और शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश और उसके साथी टोयटा कार से टेंगरा मोड़ के पास रात में दूर के यात्रियों को बिठाते थे और बीच रास्ते में मिष्ठान खिलाकर उन्हें बेहोश करने के बाद उनका सामान और नगदी निकाल कर उन्हें सड़क के किनारे फेंक भाग जाते थे।

हाल के दिनों में एक यात्री का इन लोगों ने एटीएम कार्ड भी लूट लिया था और उससे बड़े पैमाने पर फ्रिज आदि की खरीददारी की थी।