News NAZAR Hindi News

लालबत्ती हटी तो हूटर लगवाने लगे, नेता हुए बेशर्म !


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीवीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए सबकी लालबत्ती भले ही गुल कर दी हो मगर नेता हैं कि सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। उन्होंने मोदी को चकमा देने का बंदोबस्त कर लिया।

देशभर में कई नेताओं ने भले ही लालबत्ती उतार ली लेकिन कई नेता बदले में हूटर लगवा रहे हैं। ताकि हजारों गाड़ियों के बीच जब उनकी गाड़ी गुजरे तो लोग खुद-ब-खुद समझ जाएं कि कोई वीआईपी आया है।

मुम्बई, दिल्ली, हैदराबाद सहित देश के कई शहरों और ग्रामीण इलाकों में अब नेताओं की गाड़ियों पर हूटर गूंजने लगे हैं।

सायरन से असमंजस

नेताओं की यह बेशर्मी आमजनता के लिए असमंजस की वजह भी बन रही है। दरअसल पीछे से सायरन बजाते आते वाहन को लोग यह सोचकर तुरन्त साइड देते हैं कि कोई एम्बुलेंस आ रही होगी। मगर जब सामने से नेता की गाड़ी गुजरते देखते हैं तो खुद पर ही गुस्सा आता है।

5000 रुपए जुर्माने का प्रावधान

सेंट्रल मोटर वीइकल रूल्स के सेक्शन 119 के तहत सिर्फ एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड्स, कंस्ट्रक्शन के उपकरण ले जाने वाले वाहनों और पुलिस को हूटर के इस्तेमाल की छूट मिली है। उनके अलावा कोई इसका इस्तेमाल करता है तो उस पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। अब देखना यह है ट्रैफिक पुलिस ऐसे नेताओं का चालान काट पाती है या नहीं