News NAZAR Hindi News

विधानसभा में पोर्न मूवी देखने वाले विधायकों को बीजेपी ने दिया टिकट

हुबली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने भी दूसरी पार्टियों की तरह साम दाम दंड भेद की नीति अपनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। भाजपा ने जो अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, उनमें उन तीन उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं, जो कि साल 2012 में कर्नाटक विधानसभा में पोर्न देखते पकड़े गए थे।

हाल ही में कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है। भाजपा 224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा के लिए 220 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है।

 

खास बात यह गया कि बीजेपी हमेशा टिकट बंटवारे पर चाल चरित्र चेहरा की बात करके अपनी स्वघोषित बढृाई कर खुद ही अपनी पीठ थपथपा लेने का काम करती रही है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जिस तरह बीजेपी ने इन 3 विधायकों को टिकट दिया उससे पार्टी की हकीकत सामने आ गई है।

एडीआर की रिपोर्ट में भी इस बात का जिक्र है कि बीजेपी के सबसे ज्यादा 12 सांसद-विधायकों के खिलाफ महिलाओं से जुड़े अपराध के मामले में मुकदमा चल रहा है, दूसरे नंबर पर शिवसेना के सात और फिर तृणमूल कांग्रेस के छह सांसद-विधायक हैं।