News NAZAR Hindi News

शशिकला बनी ‘वीआईपी’ कैदी, रंगीन कपड़े पहनने-घूमने की आजादी

बेंगलुरु। घर का भोजन और मनपसंद पहनावे की छूट के बाद एआईएडीएमके सुप्रीमो शशिकला काफी खुश हैं।

आजकल वह पाराप्पना अग्रहर सेंट्रल जेल में रंगीन साड़ी, चूड़ीदार कपड़े तथा घर का भोजन मिलने की सुविधा का लाभ उठा रहीं हैं। इस दौरान शशिकला जेल में दोस्तों-रिश्तेदारों तथा राजनीतिक हस्तियों से भी मुलाकात कर रही हैं।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, वह जेल अधिकारियों के लिए बने रास्तों का प्रयोग कर अपने आगंतुकों से मिलने जाने तथा वापस लौटने का काम करती हैं। जबकि जबकि अन्य कैदियों को यह सुविधा नहीं है।

शशिकला को लेकर जेल प्रशासन के बर्ताव में अचानक आए परिवर्तन से अन्य कैदियों की भौंहे चढ़ी हुई हैं। लेकिन इस परिवर्तन को लेकर जेल प्रशासन के पास कोई जवाब नहीं है।

 

यह भी पढ़ें

शशिकला जेल में बनाएंगी मोमबत्ती, 50 रुपए रोज कमाएंगी

http://www.newsnazar.com/international-news/शशिकला-जेल-में-बनाएंगी-मो