News NAZAR Hindi News

सचिव स्तर की वार्ता से पहले भारत-पाक एनएसए करेंगे बातचीत


नई दिल्ली। पठानकोट हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच खटास और बढ़ गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच दो दिन बाद ही प्रस्तावित विदेश सचिव स्तर की वार्ता से पहले दोनों-देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) एक-दूसरे से बात करेंगे। एनएसए स्तर की बातचीत के बाद बाद ही सचिव स्तर की प्रस्तावित वार्ता पर कोई अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा।
भारत-पाक के विदेश सचिव स्तर की बातचीत के लिए लिए सिर्फ दो दिन का समय बचा है। वार्ता से पहले पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पाकिस्तान से की गई है। इस सम्बन्ध में जांच एजेंसियों के पास मौजूद सभी सबूत पाकिस्तान को दिए जा चुके हैं। सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसियों को और भी सबूत मिले रहे हैं, जिन्हें पाकिस्तान को दिया जाएगा। एनएसए अजीत डोभाल लगातार अपने पाकिस्तानी समकक्ष लेफ्टिनेंट-जनरल नासिर खान जंजुआ से संपर्क में हैं। वार्ता से पहले दोनों देशों के एनएसए एक बार फिर बातचीत कर सकते हैं और उसके बाद ही सचिव स्तर की बैठक के बारे में कोई अंतिम फैसला लिया जाएगा। अभी यह तय नहीं हो पाया कि दोनों एनएसए के बीच बातचीत मुलाकात के दौरान होगी या दोनों टेलीफोन पर बात करेंगे। इस वार्ता में पठानकोट हमले से जुड़ी नई जानकारियां साझा की जा सकती हैं। साथ ही एनएसए जांजुआ हमले को लेकर की जा रही पाकिस्तानी कार्रवाई की जानकारी दे सकते हैं।