News NAZAR Hindi News

सनसनी : रेलवे स्टेशन पर पेड़ से लटकती मिली लाश


झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित करारी स्टेशन के समीप पेड़ पर एक युवक के शव मिलने की सूचना पर हड़कम्प मच गया। पुलिस के पहुंचने के बाबजूद सीमा विवाद के कारण कई घंटे तक शव नही उतारा गया। क्षेत्रीय विधायक और व्यापारी नेता ने पुलिस से कहकर शव को नीचे उतरवाया। हालांकि काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नही हो सकी।


करारी स्टेशन पर सुबह कुछ लोगों ने प्लेटफार्म क्रमांक 2 के समीप लगे चिरौल के पेड़ से युवक का शव लटकते देखा। यह देख इसकी सूचना स्टेशन के प्वांइट्स मैन एंथोनी को दी गई। इस पर वह मौके पर पहुंचा और आरपीएफ व जीआरपी समेत सम्बधित थाने की पुलिस को अवगत कराया। सूचना को गम्भीरता से लेते हुये आरपीएफ का सिपाही तुरन्त मौके पर पहुंच गया। इसके बाद सीपरी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जहां सीपरी बाजार थाने की पुलिस ने प्लेटफार्म को जीआरपी क्षेत्र बताते हुए शव को उतारने से इन्कार कर दिया। हालांकि इस दौरान मौके पर पहुंची सीपरी थाने की पुलिस व आरपीएफ का सिपाही फांसी पर लटकते शव की शिनाख्त कराने के प्रयास में लगी रही है लेकिन काफी प्रयास के बाद भी उसकी शिनाख्त नही हो सकी। लगभग दो घंटे बाद इसकी जानकारी जब बसपा विधायक कृष्णपाल सिंह राजपूत को हुई तो वह मौके पर पहुंचे और सीपरी थाना प्रभारी से मानवता का परिचय देते हुये लटकते शव को नीचे उतारने के लिये कहा। जब कहीं जाकर थाना सीपरी बाजार पुलिस ने लगभग तीन घंटे बाद लटकते शव को नीचे उतारा।