Breaking News
Home / breaking / समाज कल्याण अधिकारी ने अनुकम्पा नौकरी के बदले युवती से मांगी अस्मत

समाज कल्याण अधिकारी ने अनुकम्पा नौकरी के बदले युवती से मांगी अस्मत

 

लातूर। महाराष्ट्र में लातूर जिला परिषद के जिला समाज कल्याण अधिकारी के खिलाफ नौकरी के बदले युवती से यौन संबंधों की मांग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

23 वर्षीय युवती द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, उसके पिता की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी जो कि एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल में शिक्षक थे। एक अधिकारी ने बताया कि पिता की मौत के बाद युवती ने मुआवजा आधार पर नौकरी के लिए आवेदन किया था।
उन्होंने बताया कि आरोपी सुनिल नागेश खमितकर ने युवती की नियुक्ति को लटकाया जबकि सूची में उसका नाम था और पद भी रिक्त था। अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने युवती से घूस मांगी लेकिन उनके पास उसे देने को पैसे नहीं थे।
उन्होंने कहा कि खमितकर ने युवती को जिला परिषद कार्यालय बुलाया और नौकरी का नियुक्ति पत्र देने के ऐवज में यौन तुष्टि की मांग की। अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर शिवाजीनगर पुलिस ने गुरुवार को खमितकर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

Check Also

पत्नी से अवैध संबंध के शक में भांजे की हत्या, पुलिस हिरासत में मामा ने भी की खुदकुशी

  दौसा. जिले के लालसोट में पत्नी से अवैध संबंधों के चलते भांजे की हत्या करने …