News NAZAR Hindi News

जिद पूरी : टिकट नहीं मिला तो चार्टर्ड प्लेन ले गए गायकवाड़


मुम्बई। एअर इंडिया के कर्मचारी को पूरे 25 बार सैंडल मारकर बदनाम हुए शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने प्लेन में बैठने की अपनी जिद बुधवार को पूरी कर ही ली।
जी नहीं, उन्हें किसी एयरलाइन ने टिकट देकर प्लेन में बैठाया हो ऐसा नहीं है। बल्कि वे चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली रवाना हुए।

रविंद्र गायकवाड़

मालूम हो कि प्लेन में कर्मचारी से मारपीट के बाद 7 एयरलाइन्स ने गायकवाड़ को ‘नो फ्लाई लिस्ट’ में डाल दिया है। यानी उन्हें प्लेन में नहीं बैठने दिया जा रहा था। साथ ही इस घटना के बाद से उनकी तगड़ी बदनामी भी हुई है।

एयरलाइन्स के बैन के बाद उनके लिए हवाई यात्रा करना मुश्किल हो गया है। ऐसे में वह दिल्ली से मुंबई करीब 1800 किलोमीटर का सफर तय कैसे करें, यह भी उनके लिए समस्या बन गई।
उन्होंने एज बार कार और एक बार ट्रेन से यात्रा की। इसमें समय लग रहा है। साथ ही लोग भी छींटाकशी कर रहे हैं।
उधर , एअर इंडिया, इंडिगो, स्पाइस जेट आदि कम्पनियां उनका टिकट कैंसिल कर रही है। बात इज्जत की हो गई है। मूछ का सवाल खड़ा हो गया है।

आखिरकार गायकवाड़ को इसका तोड़ मिल गया। बुधवार को उन्होंने चार्टर्ड प्लेन से उड़ान भरकर अपनी जिद पूरी की। हालांकि यह पता नहीं चला है कि प्लेन किसका था और गायकवाड़ दिल्ली में कहां पहुंचे हैं।