News NAZAR Hindi News

सिर्फ 1 रुपए में होगी शादी, 64 जोड़ों का होगा सामूहिक विवाह

नामदेव न्यूज डॉट कॉम

अजमेर। गुर्जर समाज जयपुर में नया इतिहास रचने जा रहा है। फुलेरा दूज पर वहां 64 जोड़े एक साथ परिणय सूत्र में बंधेंगे, वह भी महज 1-1 रुपए में।

जी हां, विवाह सम्मेलन के लिए प्रति पक्ष महज 1 रुपया पंजीयन शुल्क लिया गया है। यह सम्मेलन 28 फरवरी को आदर्श नगर , दशहरा मैदान पर आयोजित किया जा रहा है।

गुर्जर समाज सामूहिक विवाह समिति के उपाध्यक्ष एडवोकेट राजेश गुर्जर और प्रवक्ता बीरबल डाई ने बताया कि समाज में फिजूलखर्ची रोकने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए समाज के भामाशाहों ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया। सम्मेलन के लिए प्रति पक्ष केवल 1 रुपया लिया गया है।

यह रहेगा कार्यक्रम

सुबह 10.15 बजे भाटिया भवन आदर्श नगर से सभी दूल्हों की सामूहिक बरात निकलेगी जो ढोल धमाकों के साथ दशहरा मैदान पहुंचेगी। दोपहर 12.15 बजे पाणिग्रहण संस्कार होगा। शाम 5 बजे आशीर्वाद समारोह होगा। इसमें कई विशिष्टजन नव वर वधू को आशीर्वाद देंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता छोटी बड़ी डूंगरी मंदिर के महामंडलेश्वर हीरापुरी महाराज करेंगे।