News NAZAR Hindi News

सेना पर विवादित ट्वीट करने वाले डॉक्टर को किया निलंबित

चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने टीम डॉक्टर मधु थोटापिलिल को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर निलंबित कर दिया।

सीएसके ने एक ट्वीट कर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि आईपीएल शुरू होने के बाद से टीम के साथ रहे डॉ मधु को उनके पद से निलंबित कर दिया गया है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्वीट में कहा कि सीएसके टीम मैनेजमेंट डॉक्टर के निजी ट्वीट से अनजान था। उनको उनके पद से निलंबित कर दिया गया है। सीएसके ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स डॉ थोटापिलिल के ट्वीट को लेकर खेद प्रकट करता है। यह ट्वीट प्रबंधन की जानकारी में नहीं था और आपत्तिजनक था।

लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए हैं। डॉ थोटापिलिल ने घटना को लेकर सरकार का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट किया था और बाद में इसे हटा भी दिया था।