News NAZAR Hindi News

सोशल मीडिया पर सीएम योगी की छवि से खिलवाड़, सिपाही निलंबित

सिद्धार्थनगर। सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की छवि से खिलवाड़ करने वाले सिपाही को पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर ने निलंबित कर दिया है।

सिपाही का नाम सत्य प्रकाश यादव है। उसकी तैनाती उस्का थाने में है। उसे दो माह के लिए गोरखनाथ मंदिर सुरक्षा में लगाया गया था।

इस दौरान उसने व्हाट्सएप ग्रुपों पर सीएम की एडिट की हुई आपत्तिजनक तस्वीर भेजी। किसी तरह से इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को हुईं तो उन्होंने तत्काल उसे निलंबित कर दिया।

पुलिस अधीक्षक ने सिपाही को निलंबित करने के साथ मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंप दी है।