News NAZAR Hindi News

स्कूटी वाले का 117 बार बना चालान, अब तक लग चुका है 30 हजार का जुर्माना

हैदराबाद। हैदराबाद की ट्रैफिक पुलिस ने एक ऐसे शख्स को पकड़ा है जिसका अब तक 117 बार चालान कट चुका है। पुलिस एक नियमित वाहन जांच के दौरान एक ऐसे व्यक्ति को पकड़ा, जो 7 साल के लिए 117 चालान का भुगतान करने से चकमा देने में कामयाब रहा और उस पर अब तक करीब 30 हजार रुपए का जुर्माना लग चुका है।
इस व्यक्ति की पहचान फरीद खान के रूप में हुई है, जो स्कूटी चला रहा है और उसका 30 हजार रुपए का चालान बकाया है। वह नामपल्ली के पास बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया था और जब ट्रैफिक पुलिस ने उसके पंजीकरण की जांच की तो पता चला कि उसकी गाड़ी पर 29,720 रुपए के 117 चालान कट चुके हैं।
पुलिस ने उसके वाहन को जब्त कर लिया और उसे नोटिस जारी किया कि यदि वह अपना वाहन वापस चाहता है तो उसे ब्याज सहित जुर्माना अदा करना होगा। मोटर वाहन (एमवी) अधिनियम के अनुसार अगर किसी ने 10 से अधिक बार कटे चालान का जुर्माना नहीं भरा है तो पुलिस उसके वाहन को जब्त कर सकती है।