News NAZAR Hindi News

स्कूली बच्चों के डांस का वीडियो बनाकर शिक्षक कर रहे वायरल

 

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के स्कूलों में प्रतिबंध के बाद भी शिक्षक सरकारी नियमों का उल्लंघन कर बच्चों के डांस का वीडियो बनाकर यू-ट्यूब में अपलोड कर रहे हैं। फैशन परस्ती व सोशल मीडिया के साथ संचार साधनों के दुरुपयोग से शिक्षा के मंदिरों में मासूम बच्चों के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

साजा ब्लाक के शासकीय प्राथमिक शाला कोपेडबरी स्कूल की चार बच्चियों के रिहर्सल डांस के नाम पर यू-ट्यूब पर गत 17 जनवरी को वीडियो अपलोड किया गया है। इससे अभिभावकों में रोष व्याप्त है। वीडियो अपलोड करने के मामले की जांच की मांग की जा रही है।

बताया जा रहा हैं कि डांस के नाम पर स्कूल के शिक्षक व जन भागीदारी समिति के पदाधिकारी द्विअर्थी गानों पर मासूम बच्चों से डांस करा कर उनका वीडियो व्हाट्स अप ग्रुप में शेयर कर रहे हैं।

ऐसा ही एक वीडियो स्कूल खैरा भाठापारा जिला बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़) के कार्यक्रम का भी यू- ट्यूब पर अपलोड किया गया है। प्रतिबंध के बाद भी शिक्षक व शिक्षिकाएं स्कूल समय में मोबाइल पर वार्तालाप व मैसेजिंग करते देखे जा सकते हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा जिला के एके भार्गव के अनुसार मामला संज्ञान में आया है। जांच कर विधिवत कार्रवाई की जाएगी।