News NAZAR Hindi News

स्कूल में अब धोती कुर्ता पहनेंगे टीचर

 

पूर्णिया। यहां सभी विद्यालयों के टीचर अब जींस पैंट एवं टीशर्ट की जगह अब धोती-कुर्ता में बच्चों को पढ़ाएंगे।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने पत्रांक 1871 के हवाले से सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र के द्वारा इसे हर हाल में लागू करने को कहा है।

इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निभा पाल ने बताया कि ऐसे आदेश का पालन कड़ाई से होगा। अगर कोई दोषी पाया जाता है तो कार्रवाई के अलावे पांच सौ रुपए दंड भी लगेगा। निभा पाल ने कहा कि पुरुष टीचर को धोती-कुर्ता पायजामा फुललपैंट कमीज तथा महिला टीचर के लिए कुर्ती सलवार साड़ी पहनकर स्कूल आएंगे।